रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries
 Limited) के चेयरमैन और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लंदन में स्टोक पार्क स्टेट का अधिग्रहण किया है. इस डील के बाद से मुकेश अंबानी और उनके परिवार के लंदन में बसने की खबरें आ रही हैं. रिलायंस समूह ने बयान जारी करके अंबानी परिवार के लंदन में बसने या रहने की खबरों को "आधारहीन" करार दिया है.